सुब्बुलक्ष्मी की आवाज में बाबा विश्वनाथ का सुप्रभातम देगा सुनाई

वाराणसी। काशी और काशी विश्वनाथ से गहरा लगाव रखने वाले पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर अब काशी में भारत रत्न सुब्बुलक्ष्मी की आवाज में बाबा विश्वनाथ का सुप्रभातम सुनाई देगा। काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार से इसकी शुरूआत हो गई। दुनिया भर से आने वाले भक्त अब ब्रह्म मुहूर्त से ही भारत रत्न सुब्बूलक्ष्मी की अमृत स्वर लहरी में काशी विश्वनाथ सुप्रभातम का रसास्वादन कर सकेंगे। पीएमओ की निगरानी में शुरू हुई सुप्रभातम तीन दशक बाद भक्तों के कानों को सुकून देगा और अंतस में शिव का प्रकाश प्रवाहित करेगा।

करीब तीस वर्ष  बाद पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर काशी विश्वनाथ धाम विश्वेशं माधवं ढुंढिं दंडपाणिं च भैरवम्। वंदे काशीं गुहां गंगा भवानीं मणिकर्णिकाम के मंत्रों से गूंज उठा। मंगला आरती से ही भारतरत्न एमएस सुब्बुलक्ष्मी की आवाज में सुप्रभातम से बाबा विश्वनाथ फिर से जागेंगे। सोमवार को भारत रत्न एमएस सुब्बुलक्ष्मी की आवाज में जब बाबा के धाम में सुप्रभातम गूंजा तो श्रद्धालुओं ने भी इस दैवीय आवाज को अंतस तक महसूस किया। मंगला आरती के पहले श्री काशी विश्वनाथ को सुप्रभातम के जरिए जगाया जाएगा।

मंदिर प्रशासन की ओर से इसकी पहल की जाएगी। 11 मिनट के सुप्रभातम में विश्वेश्वर, माधव, ढुंढिराज गणेश, दंडपाणि, भैरव, काशी, गंगा, मां भवानी और मणिकर्णिका का स्मरण करते हुए बाबा विश्वनाथ को नमन किया गया है। काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण होने के बाद श्रद्धालु लंबे समय से सुप्रभातम को शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। काशी विश्वनाथ धाम में भारत रत्न एमएस सुब्बुलक्ष्मी की आवाज में सुप्रभातम की शुरुआत हो गई है और यह नियमित रूप से बजेगा। इसके साथ ही पूरे शहर में धीरे-धीरे इसका प्रसारण बढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *