इंदौर। इंदौर शहर के बदहाल यातायात को सुधारने की कोशिश शुरू हुई है। खासकर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपाय किए जाएंगे। इसी कड़ी में चौराहों के पास स्थित पेट्रोल पंपों को हटाने पर भी जिला प्रशासन विचार कर रहा है। सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने कई अहम सुझाव दिए। इन पर अमल शुरू होगा। सांसद लालवानी ने शहर के यातायात की बदहाली पर चिंता जताई और इसे सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा। बैठक में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में किस तरह से योजना बनाकर इसे सुधारा जाएगा। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के संबंध में चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सांसद लालवानी ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। अधिकारियों से कहा कि वे पर्याप्त बल, संसाधन और उपकरणों की आवश्यकता के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि उन्हें शासन को भेजा जा सके और आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके।