मुंबई। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने 63 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में मुंबई आधारित एक कंपनी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सीबीआई के पास इसे लेकर आईडीबीआई बैंक की ओर से शिकायत की गई थी। जिसके आधार पर जांच एजेंसी ने मामला दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक बैंक धोखाधड़ी का यह मामला साल 2014 से 2016 के बीच का है। इस दौरान करीब 63.10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला मुंबई की टॉपवर्थ स्टील्स एंड पावर लिमिटेड कंपनी और इसके निदेशकों के खिलाफ दर्ज किया है।