ब्यूटी & स्किन। गर्मी के मौसम में त्वचा संबंधी समस्याएं सबसे ज्यादा होती हैं। जैसे चेहरे पर खुजली होना, दाने निकलना, सन बर्न, मुहांसे, त्वचा का शुष्क हो जाना, झाइयां, आंखों के नीचे काले घेरे आदि।
लोग इससे निजात पाने के लिए बाजार से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदकर लाते हैं फिर भी उन्हें कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपको कुछ दिन में ही फर्क नजर आने लगेगा, तो चलिए जानते हैं….
आपको बता दें कि एलोवेरा एक ऐसा इंग्रीडिएंट है, जो आसानी से घर के बगीचे में आपको मिल जाएगा। एलोवेरा जेल हमारी त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का रामबाण इलाज है। इसको हम कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
चेहरे पर इस तरह लगाएं एलोवेरा:- रात में सोने से पहले:- अगर आप अपने चेहरे पर रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल का मसाज करती है, तो इससे आपकी स्किन में कसाव आएगा, साथ ही चेहरे पर फाइन लाइन भी कम होगी। इसके अलावा चेहरा मुलायम दिखेगा।
एलोवेरा से डार्क सर्कल करे कम:- आप अपने डार्क सर्कल पर एलोवेरा को लगाती हैं, तो इससे आपको कुछ दिन में ही फायदा नजर आने लगेगा। सोने से पहले रात में आंखें के नीचे अच्छे से एलोवेरा लगाकर सो जाएं, सुबह आपको फर्क जरूर दिखेगा।
एंटी एजिंग फेस मास्क:- इसका इस्तेमाल आप मास्क के रूप में भी कर सकती हैं। एलोवेरा में विटामिन ई और सी से भरपूर होता है, जो हमारी त्वचा में कोलेजन बनाने वाली कोशिकाओं को बढ़ाता है। मास्क बनाने के लिए आप1 चम्मच एलोवेरा जेल शहद के साथ मिला ले। अब इसे चेहरे से लेकर गर्दन तक अच्छे से अप्लाई करें और 20 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
मेकअप रिमूवर:- मेकअप रिमूवर के रूप में भी एलोवेरा जेल काम आता है। इसके लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच जैतून का तेल मिला लेना है इसके बाद कॉटन की मदद से चेहरे पर मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल करना है, इससे जिद्दी से जिद्दी मेकअप भी आसानी से निकल जाता है।
पिगमेंटेशन करे कम:- आपको बता दें कि एलोवेरा में नेचुरल पिगमेंट यौगिक होता है, जो स्किन टोन को हल्का करने के लिए जाना जाता है। आपको बस रात भर पिगमेंटेशन वाली जगह पर एलोवेरा जेल लगाकर छोड़ देना है और सुबह गुनगुने पानी से धो लेना है। यह प्रक्रिया सप्ताह में तीन बार करें, आपको फर्क जरूर दिखेगा।