भारत को S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की रूस ने शुरू की डिलीवरी
नई दिल्ली। रूस ने भारत को S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी फेडरल सर्विस फॉर मिलिट्री टेक्निकल कोऑपरेशन के निदेशक दिमित्री शुगेव ने दुबई एयरशो में दी। दिमित्री शुगेव ने कहा कि भारत को एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सप्लाई शुरू हो चुकी है और समय पर पहुंचाई जा रही है। FSMTC रूसी सरकार का मुख्य रक्षा निर्यात नियंत्रण संगठन है। सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम S-400 की सप्लाई को लेकर रूस और भारत ने अक्टूबर 2018 में डील की थी। भारत से पहले यह डिफेंस सिस्टम तुर्की और चीन की सेना में शामिल हो चुका है।