नये साल में बिटकॉइन की कीमतों में आई गिरावट…

नई दिल्‍ली। Bitcoin की कीमतें अचानक धड़ाम हो गई हैं जो गिरकर 41857 डॉलर प्रति क्‍वाइन हो गई हैं। हालांकि 2021 में यह 69 हजार डॉलर तक का स्‍तर छू चुकी हैं। दरसल में भारत में Bitcoin और दूसरी क्रिप्‍टोकरंसी के चलन पर पाबंदी लगाने की बात चल रही है। संसद के शीतकालीन सत्र में इसे लेकर एक बिल भी आने वाला था लेकिन फिलहाल टाल दिया गया है, क्‍योंकि तमाम एक्‍सपर्ट का कहना है कि इस करंसी को प्रतिबंधित करना सही नहीं होगा। हालांकि इसे एसेट के तौर पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

गौरतलब है कि 1 जनवरी 2022 को बिटकॉइन की कीमत 47,700 डॉलर के उच्च स्तर से गिरकर 43,030 डॉलर हो गई थीं। दूसरे क्रिप्टो टोकन जैसे Ethereum, Solana, Cardano, Binance Coin आदि की कीमतें भी इस साल की शुरुआत से गिरावट में दिखाई दीं। CoinMarketCap डेटा के मुताबिक, कीमतों में गिरावट कोई नई बात नहीं है। क्रिप्टो उत्साही निवेशकों के लिए यह आश्चर्य की बात नहीं है। मौजूदा कीमतों में गिरावट को सभी बाजारों में अनिश्चितताओं के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

जानकारों के अनुसार, बीटीसी की मौजूदा कीमत में गिरावट का कारण ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार के साथ सभी बाजारों में अनिश्चितता का सामना करना है। हर क्रिप्‍टोकरंसी ने 2021 में लगभग हर खुदरा निवेशकों को भारी मुनाफा दिया। हालांकि 2022 में इसे दोहराने की उम्मीद नहीं की जा सकती है लेकिन उद्योग के विशेषज्ञ इस साल क्रिप्टो बाजारों में कुछ स्थिरता के आगे बढ़ने की उम्मीद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *