पंजाब। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने कहा कि सिखों के अधिकार दिलाने के लिए वे भाजपा से जुड़ रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब की राजनीति में काफी अहम बताते हुए उन्होंने कहा है कि भाजपा पंजाब में सरकार बनाएगी। भाजपा से जुड़ने के पीछे का कारण बताते हुए सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पिछले दिनों सिखों के अधिकारों के लिए उन्होंने कई बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। अफगानिस्तान में सिखों पर हो रहे जुल्मों के मुद्दे पर भी उन्होंने गृहमंत्री से मुलाकात की थी। इन मुलाकातों में उन्होंने पाया कि सिखों के अधिकारों के लिए प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बेहद सकारात्मक और उत्साहित हैं।