बीएमडब्ल्यू इंडिया ने लॉन्च किया नई कार…
नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने घरेलू बाजार में 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो एडिशन लॉन्च करने का एलान किया है। एम स्पोर्ट डिजाइन स्कीम में उपलब्ध बीएमडब्ल्यू 220आई एम स्पोर्ट ब्लैक शैडो एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 43.50 लाख रुपये तय की गई है। जर्मनी की दिग्गज लग्जरी कार निर्माता का दावा है कि स्पेशल एडिशन बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे खास है। यह बीएमडब्ल्यू ‘एम’ परफॉर्मेंस पार्ट्स के साथ बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल हाई-ग्लॉस शैडो लाइन पैकेज के साथ आती है। इंजन, पावर और स्पीड:- कार में 2.0-लीटर बीएमडब्ल्यू ट्विनपावर टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है। यह इंजन 1,350 से 4,600 rpm के बीच 190 hp का पावर और 280 Nm का टार्क जेनरेट करता है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि यह कार 7.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। लुक और डिजाइन:- बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैंड कूप ब्लैक शैडो एडिशन का विजुल अपील काफी खास है। इसमें हाई-ग्लॉस ब्लैक मेश पैटर्न M फ्रंट ग्रिल, ब्लैक विंग मिरर, स्पोर्टी हाई ग्लॉस रियर स्पॉयलर, ब्लैक क्रोम टेलपाइप टिप्स मिलते हैं। कार जेट ब्लैक मैट में पेंट किए गए 18-इंच एम परफॉर्मेंस वाई-स्पोक स्टाइलिंग 554 एम फॉर्ज्ड व्हील्स के साथ आती है। इसमें फ्लोटिंग हब कैप पर BMW का लोगो भी है। कलर ऑप्शन:- बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो एडिशन दो कलर ऑप्शन- एल्पाइन व्हाइट (नॉन-मेटालिक) और ब्लैक सैफायर (मेटेलिक) में उपलब्ध है। अपहोल्स्ट्री के रंग विकल्प सेंसटेक ऑयस्टर, ब्लैक और सेंसटेक ब्लैक हैं। केबिन और फीचर्स:- केबिन के अंदर, इसमें हाई-क्वालिटी वाली सामग्री के साथ ड्राइवर-केंद्रित लेआउट और एक बड़ा पैनोरमा ग्लास सनरूफ मिलता है। इसमें 3डी नेविगेशन के साथ बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10.25 इंच का कंट्रोल डिस्प्ले है। स्पोर्ट सीट इलेक्ट्रिक मेमोरी फंक्शन और अच्छी-खासी जगह के साथ आती है। इसमें 430-लीटर लगेज स्पेस है जिसे स्प्लिट रियर सीटों को फोल्ड करके बढ़ाया जा सकता है। इसका केबिन भी छह डिमेबल डिजाइन के साथ एम्बिएंट लाइटिंग के साथ आता है।