भारतीय अर्थव्यवस्था सही राह पर बढ़ रही है आगे: शक्तिकांत दास

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही राह पर आगे बढ़ रही है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत में महामारी के बाद के परिदृश्य में काफी तेज गति से आगे बढ़ने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन की वजह से मांग में जोरदार वापसी देखने को मिल रही है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिवाली से ऐन पहले पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती का जो निर्णय लिया वो निश्चित तौर पर सराहनीय है। केंद्र के निर्णय के बाद कई राज्य सरकारों द्वारा वैट में हालिया कटौती से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत मिली है। इस निर्णय के बाद लोगों की क्रय शक्ति बढ़ रही है, जो बदले में अतिरिक्त खपत के लिए जगह बनाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनियों को अनुकूल वित्तीय स्थितियों के बीच क्षमता का विस्तार करने और रोजगार व निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बढ़ते एनपीए को लेकर बैंकों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जून के मुकाबले सितंबर में सकल एनपीए में उछाल दिखा है, जिससे निपटने के लिए बैंकों को पूंजी प्रबंधन में तत्काल सुधार करना होगा। कोरोना महामारी के बाद मंगलवार को पहली बार किसी बैंकिंग कार्यक्रम में शामिल गवर्नर ने निवेश बढ़ाने का भी सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकड़ ली है और निवेश चक्र दोबारा शुरू हो गया है। बैंकों को भी पूंजी लगाने की तैयारी कर लेनी चाहिए। भारतीय बाजार अब महामारी के दबाव से पूरी तरह बाहर आ चुके हैं और निजी खपत में तेजी के साथ कारोबारी गतिविधियों ने भी गति पकड़ ली है। स्टार्टअप के क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा, जिसमें दुनियाभर की कंपनियां और देश लगातार निवेश कर रहे हैं। ईंधन-बिजली की खपत, परिवहन, माल ढुलाई, जीएसटी वसूली, निर्यात, उत्पादन, पीएमआई सहित लगभग सभी सूक्ष्म संकेतक अर्थव्यवस्था के तेज सुधारों की बानगी पेश कर रहे। लिहाजा चालू वित्तवर्ष में 9.5 फीसदी की विकास दर कतई मुश्किल नहीं है। इसके लिए बैंकिंग क्षेत्र को भी बड़ी भागीदारी निभानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *