टेक्नोलॉजी। यूएस आधारित स्टार्टअप डूनॉटपे ने हाल ही में दुनिया का पहला AI टेक्नोलॉजी पर आधारित Robot वकील पेश किया था। कंपनी ने कहा था कि यह रोबोट ओवर स्पीडिंग से जुड़े मामलों में कानूनी सलाह देगा। लेकिन अब रोबोट खुद ही मुसीबत में है, क्योंकि AI लॉयर पर बिना लाइसेंस के लॉ की प्रैक्टिस करने का आरोप लगा दिया है। रोबोट पर अमेरिका में केस भी दायर किया गया है।
रोबोट पर दर्ज हुआ केस :-
शिकागो बेस्ड लॉ फर्म एडल्सन ने AI टेक्नोलॉजी पर आधारित रोबोट वकील पर मुकदमा दायर किया है। लॉ फर्म का कहना है कि रोबोट लॉयर के पास कानून की डिग्री नहीं है और वह बिना डिग्री और लाइसेंस लॉ की प्रैक्टिस कर रहा है। फर्म का कहना है कि हकीकत में डूनॉटपे एक रोबोट है, वकील या कानूनी फर्म नहीं है। रोबोट के पास कानून की डिग्री नहीं है और कोई इसे सुपरवाइज भी नहीं करता।
बता दें कि AI रोबोट वकील को बनाने वाली कंपनी डूनॉटपे ने शुरुआत में इसे छोटे-मोटे कामों जैसे ओवर स्पीडिंग से जुड़े मामलों में कानूनी सलाह देने के लिए तैयार करने की बात कही थी। कंपनी ने कहा था कि यह रोबोट फरवरी से अमेरिकी कोर्ट में ओवर स्पीडिंग से जुड़े मामलों में कानूनी बहस करेगा।
सीईओ ने खुद दी जानकारी :-
डूनॉटपे के संस्थापक और सीईओ जोशुआ ब्राउनर ने ट्विटर पर मुकदमे की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा हैं कि बुरी खबर अमेरिका के सबसे अमीर क्लास एक्शन वकील जे एडल्सन मेरे स्टार्टअप DoNotPay पर मुकदमा कर रहे हैं। मिस्टर एडल्सन, जिन्होंने अरबों कंपनियों पर मुकदमा किया है, हम पर बिना लाइसेंस लॉ की प्रैक्टिस करने का आरोप लगा रहे हैं। मिस्टर एडल्सन एआई प्रोडक्ट को समाप्त करने के लिए अदालती आदेश की मांग कर रहे हैं।”