PM Modi ने PSMC चिप प्लांट की रखी आधारशिला, कहा- आत्‍मविश्‍वास से भरा युवा बदल देता है देश का भाग्‍य

Chips for Viksit Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियों कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से ‘इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ (Chips for Viksit Bharat) कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर सुविधाओं की आधारशिला रखी. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि आज का ये दिन ऐतिहासिक है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम इतिहास भी रच रहे हैं और उज्ज्वल भविष्य की ओर एक बहुत बड़ा  और मजबूत कदम भी उठा रहे हैं. आज युवा देख रहे हैं कि भारत प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के लिए, ग्लोबल सप्लाई चेन में अपनी उपस्थिति के लिए किस प्रकार चौतरफा काम कर रहा है. देश के इन प्रयासो से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आत्मविश्वास से भरा युवा कहीं भी हो, वो अपने देश का भाग्य बदल देता है.

Chips for Viksit Bharat: वैश्विक केंद्र बनने में मददगार

उन्‍होंने कहा कि इस अभूतपूर्व अवसर पर हमारे साथ देश के 60 हजार से ज्यादा कॉलेज, यूनिवर्सिटी और एजुकेशन इंस्टीट्यूट भी जुड़े हुए हैं जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है. आज हम सुनहरे भविष्य की ओर छलांग लगाते हुए इतिहास रच रहे हैं.  पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण के लिए करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की 3 प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. ये परियोजनाएं भारत को सेमीकंडक्टर विनिर्माण में वैश्विक केंद्र बनने में मदद करेंगी.

Chips for Viksit Bharat: 21वीं सदी टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है-  PM

प्रधानमंत्री मोदी ने कहर कि 21वीं सदी, टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है और इलेक्ट्रॉनिक चिप के बिना उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. ऐसे में मेड इन इंडिया चिप, डिजाइंड इन इंडिया चिप भारत को आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की तरफ ले जाएगी. Chip Manufacturing  केवल एक इंडस्ट्री नहीं है बल्कि ये विकास का वो द्वार खोलती है, जो असीम संभावनाओं से भरा हुआ है.

Chips for Viksit Bharat: आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का हो रहा निमार्ण

इस सेक्टर से न केवल भारत में रोजगार के नए अवसर बनने वाले हैं, बल्कि Technological Advancement के क्षेत्र में भी बड़ी प्रगति होने वाली है. हम जहां एक ओर तरफ देश में तेजी से गरीबी कम कर रहे हैं वहीं, दूसरी ओर भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का भी निर्माण कर रहे हैं और देश को आत्मनिर्भर भी बना रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि केवल 2024 में ही अब तक 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की योजना का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है.

इसे भी पढ़े:- Haryana Floor Test: क्‍या विधानसभा में बहुमत साबित कर पायेगी हरियाणा सरकार, सीएम नायब सिंह सैनी का फ्लोर टेस्‍ट आज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *