जम्मू-कश्मीर। क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मू में पहले सेमेस्टर के दाखिले की काउंसलिंग के चौथे चरण के बीच आर्ट्स और कॉमर्स संकाय की कई सीटें अभी भी खाली हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 23 नवंबर तक दाखिले करने का समय निर्धारित किया है, जिसके बाद कक्षाएं शुरू करवाने की प्रक्रिया चलाई जाएगी। काउंसलिंग के तीन राउंड पूरे होने के बाद आर्ट्स में 146 और कॉमर्स में 38 सीटें रिक्त पड़ी हैं। वर्तमान में काउंसलिंग का चौथा राउंड चल रहा है। विवि के डीन प्रोफेसर भूपिंद्र सिंह ने बताया कि कामर्स में सामान्य वर्ग की 27 और आरक्षित वर्ग की 11 सीटें खाली हैं। वहीं आर्ट्स में 146 सीटों को भरने के लिए मेरिट सूची में आए छात्रों को दाखिले के लिए मेल भेजी गई है। इसके साथ स्नातकोत्तर एकीकृत के दाखिले भी शुरू हो चुके हैं। विवि के वीसी प्रो. बेचन लाल ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया चल रही। कई सीटें अभी खाली पड़ी हुई हैं। दूसरे विश्वविद्यालयों में दाखिला मिलने पर कुछ विद्यार्थियों ने क्लस्टर विवि से दाखिला रद्द भी करवाया है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सीटें भी खाली हैं। वीसी ने बताया कि 23 नवंबर तक सीटें नहीं भरी गईं तो अंतिम 30 तारीक तक प्रवेश की तिथि को बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। उसके बाद तुरंत पहले सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी।