श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर में अब पूर्ण क्षमता के साथ कर सकेंगे दर्शन

मध्य प्रदेश। महाकाल दर्शन की अभिलाषा रखने वाले भक्तों के लिए सुखद खबर है। अब महाकालेश्वर मंदिर में पूर्ण क्षमता के साथ दर्शन हो सकेंगे। सुबह से रात तक मंदिर खुला रहेगा। पूर्ववत व्यवस्था की जाएगी। हालांकि गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित ही रहेगा और वैक्सीन के दोनों डोज लगे होना जरूरी होगा। कोरोना को देखते हुए महाकाल मंदिर में दर्शन का समय बदला गया था। भक्तों के लिए भी पाबंदी लगाई गई थी। कोरोना पर नियंत्रण हो रहा है तो प्रशासन ने फैसला किया है कि मंदिर पूर्व के समय की तरह खोला जाए। आज रात 10.30 तक मंदिर खुला रहेगा। भक्त सुबह से रात तक बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। भस्मारती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ाई गई है। भस्मारती में अब 250 लोग दर्शन कर सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग भी 500 तक हो सकेगी। इसके अलावा प्रोटोकॉल से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 750 रहेगी। हालांकि भस्मारती के दौरान भक्त महाकाल को जल नहीं चढ़ा सकेंगे। गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *