सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना का किया शुभारंभ

मध्य प्रदेश। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जंबूरी मैदान में रविवार को महत्वाकांक्षी लाडली लक्ष्मी योजना के बाद लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से उतरकर महिलाओं पर पुष्पवर्षाकर उनका अभिवादन किया। इसके बाद सीएम चौहन ने कन्यापूजन- महिलाओं का सम्मान कर दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि मध्प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय शुरू हो रहा है।

सीएम चौहान ने रिमोट का बटन दबाकर लाडली बहना योजना और योजना के थीम सॉन्ग को लांच किया। लाडली बहना योजना को लेकर सांस्कृति कार्यक्रम से बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत होने का संदेश दिया गया। सीएम ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के ब्रोशर और योजना पर आधारित लघु फिल्म का विमोचन किया। बता दें कि शिवराज सरकार प्रदेश की बहनों को लाडली बहना योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए देंगी। यह राशि हर माह की 10 तारीख बहनों के खाते में डाली जाएगी।

सीएम शिवरज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आपको किसी तरह की दिक्कत न आए। इसलिए यह कार्यक्रम रखा गया है। देश में मां और बेटियों का हमेशा सम्मान रहा है। हमारे जितने देवता है, उनके पहले देवी का नाम लेना पड़ता है। महिलाएं कई बार भेदभाव का शिकार हो जाती है। बेटियां होने पर मां और परिवार का चेहरा उतर जाता है। यह सब देखकर बहुत पीड़ा होती  थी। बेटा और बेटी दोनों बराबर है। पहली बार मैंने कन्या विवाह योजना बनाई। सीएम ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने हमारी योजनाएं बंद कर दी थी। शादी होने के बाद पैसे नहीं दिये। इसके अलावा कई योजनाएं कमलनाथ ने बंद कर दी थी।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के आईडिया की जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन रातभर जागते जागते सुबह 4 बजे मैंने पत्नी को जगाया और बताया कि एक योजना मेरे मन में आई है। जैसे सावन में भाई अपनी बहन को राशि बांधता है और उपहार देता है। मैंने फैसला किया कि साल में एक बार नहीं हर महीने बहनों को उपहार दिया जाए। बहनों को हर महीने एक हजार रुपए दिये जाए।

यह महिलाओं का जीवन बदलने का अभियान है:-
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जिनकी आय ढाई लाख रुपए प्रतिवर्ष यानी 20 हजार रुपए प्रतिमाह हो। 5 एकड़ से कम जमीन हो। जीप या कार ना हो। परिवार इनकम टैक्स ना देता हो। उन सब बहनों के खाते में एक हजार रुपए डाला जाएगा। यदि घर में बुजुर्ग महिला है तो उनकी वृद्धा अवस्था पेंशन को 600 से बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि इससे घर में सास-बहू का प्यार भी बढ़ेगा। जब जरूरत पड़ी तो महिलाएं पति को पैसे की मदद कर सकेगी। सीएम ने कहा कि यह योजना नहीं महिलाओं का जीवन बदलने का अभियान है।

गांव और वार्ड में लगेंगे शिविर:-  
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहर के हर वार्ड और गांव में शिविर लगेंगे। इसके लिए आपको पहले सूचना दी जाएगी। अभी हम हमारे कर्मचारी, बीजेपी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे। यह आपको फॉर्म भरने में मदद करेंगे। 25 मार्च से 30 अप्रैल तक फॉर्म भरवाएंगे। हर गांव में शिविर लगेंगे। एक दिन में 30 फॉर्म भरेंगे जाएंगे। जब तक सभी के फॉर्म भरें नहीं जाएंगे, शिविर लगे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *