लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम योगी ने लखनऊ में शनिवार की सुबह 115 बसों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र हैं।
सीएम योगी ने परिवहन निगम के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश के एक लाख राजस्व गांवों को बस सेवा से जोड़ने का है। दस वर्ष पुरानी बसों को स्क्रैप करके नई तैयार की जाएं। परिवहन विभाग पर्यटन और राजस्व विभाग के साथ मिलकर ढाबे और होटल खुलवाने की योजना बनाए। इससे हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा।
स्वास्थ्य विभाग से चालक और परिचालकों के फिटनेस टेस्ट कराने का एमओयू करे। इस अवसर पर उन्होंने राजधानी और साधारण बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही, 50 वर्ष पूरे होने पर लोगो का अनावरण किया। इसके अलावा यूपी राही मोबाइल एप तथा पैसेंजर फीडबैक एप लांच किया। वहीं डाक विभाग की ओर से जारी स्पेशल कवर का अनावरण किया।