मुरादाबाद। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पहचान अब सेफ यूपी, स्वच्छ यूपी बन गई है। यहां अब न तो रंगदारी मांगी जाती है और नहीं फिरौती। यूपी किसी की बपौती नहीं है। सूबे में दंगे और उपद्रव नहीं अब उत्सव होते हैं।
सीएम योगी ने कहा कि पीतलनगरी देश के निर्यात का हब बन चुकी है। प्रदेश में 54 लाख गरीबों को आवास दिया गया। घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया। 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया। योजनाओं का लाभ देने में सरकार ने तुष्टीकरण नहीं किया।
उन्होंने आगे कहा कि 2017 से पहले की स्थिति यह थी कि शहरों में कूड़ों के ढेर लगे होते थे। व्यापारियों से रंगदारी मांगी जाती थी। बहन-बेटियां शाम को घरों से बाहर नहीं निकल पातीं थीं। दंगे होते थे। लेकिन अब प्रदेश की पहचान सेफ यूपी, स्वच्छ यूपी बन गई है। कूड़ों के ढेर वाले शहर अब स्मार्ट सिटी बन गए हैं।
सीएम ने कहा कि माफिया और अपराधी सीना तानकर नहीं चल सकता है। अपराधी गले में पट्टा लटकाकर अपनी जान की भीख मांगते हैं। यूपी दंगे नहीं दीपोत्सव, होलिकोत्सव और अन्य उत्सव मनाए जाते हैं। यूपी की किसी की बपौती नहीं है। न बुआ बबुआ और न भाई बहन की जोड़ी है। केवल विकास बात हो रही है। यूपी में नो कर्फ्यू नो दंगा सब कुछ चंगा है। पार्टी विशेष के लोग युवाओं के हाथ को तमंचे देते थे। हम युवाओं को टैबलेट देते हैं। एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। विकास की गति बढ़ाने के लिए ट्रिपल इंजन की जरूरत है।