मथुरा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मथुरा दौरे की शुरुआत श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर ठाकुरजी के दर्शन करने के बाद की। आज सुबह करीब 11 बजे महाविद्या रामलीला मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार से सीधे श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए। इसके बाद सीएम योगी ने भागवत भवन में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। यहां से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।
मथुरा में सीएम योगी का यह डेढ़ महीने में दूसरा दौरा हैं। वे यहां सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में आयोजित भाजपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होने आए। इस दौरान सीएम योगी ने धर्मनगरी को 822 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। कार्यक्रम से पहले सीएम योगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा-अर्चना की। भागवत भवन में श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार की आरती भी उतारी।
1080 जवान सुरक्षा मे तैनात :-
सीएम योगी की सुरक्षा में 1080 जवान तैनात किए गये। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मुस्तैदी के साथ ही खुफिया तंत्र भी सक्रिय रही। सोमवार शाम को पुलिस लाइन में डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने जवानों को सतर्क, सजग रहने के निर्देश दिए।
भगवामय हुई श्रीकृष्ण की नगरी :-
योगी आदित्यनाथ के मथुरा आगमन को लेकर श्रीकृष्ण की नगरी पूरी तरह से भाजपा मय नजर आई। जगह-जगह फ्लैक्स लगवाए गए और भाजपा के झंडों से शहर को पाट दिया गया।