जम्मू-कश्मीर। हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस की सब इंस्पेक्टर भर्ती में धांधली का मामला उजागर होने के बाद इसे गंभीरता से लिया गया है। राज्य के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसकी गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने एक कमेटी का गठन कर उससे जल्द ही रिपोर्ट मांगी है।
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 1200 पदों पर हुई भर्ती में धांधली के आरोप को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं।
परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर रोष जताया। इसके बाद वे सड़कों पर भी उतरे। अभ्यर्थियों का कहना है कि एसआई परीक्षा में जिन उम्मीदवारों के अंक 130 से 140 के बीच हैं,
उनमें अधिकांश ऐसे उम्मींदवार हैं, जिनके अंक अन्य परीक्षाओं में 30 से 40 के बीच आए हैं। इसमें एक ही परिवार से दो-दो उम्मीदवारों का चयन हुआ है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अंक भी काफी अधिक है।