रायपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को बड़ी राहत मिली है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अभ्यर्थियों से प्रतियोगी परीक्षा के आवेदन के नाम पर लिए जाने वाले शुल्क को नि:शुल्क कर दिया है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने खुद इसका एलान किया है।
विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में ली जाने वाली फीस को भी सरकार सरकार ने माफ कर दी है। अब बोर्ड के किसी भी भर्ती परीक्षा में स्थानीय अभ्यर्थियों से फीस नहीं ली जाएगी। वहीं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने फिल्म टाइगर अभी जिंदा है के तर्ज पर छत्तीसगढ़ी भाषा में कका अभी जिंदा है के नारे लगाए।