बीयर का करते हैं सेवन, हो जाएं सावधान, मिला कैंसर फैलाने वाला खतरनाक केमिकल

हेल्‍थ। पहले के कई अध्ययनों में बताया गया है कि प्रोसेस्ड मीट में कैंसरकारी तत्व होते हैं। अब यूरोपियन हेल्थ एक्सपर्ट ने अपने प्रयोग में पाया है कि बीयर और ट्रीटेट मीट में भी कैंसर के लिए जिम्मेदार केमिकल मौजूद होता है। इस लिहाज से वैज्ञानिकों ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे बीयर और प्रोसेस्ड मीट का इस्तेमाल सावधानी से करें। यूरोपियन यूनियन के हेल्थ एक्सपर्टन ने कहा है कि कुछ प्रोसेस्ड मीट और बीयर में नाइट्रोसेमाइन जैसे हानिकारक केमिकल पाया गया है, यह हेल्‍थ के लिए खतरनाक हो सकता है। नाइट्रोसेमाइन इतना खतरनाक केमिकल है कि इससे लंग्स, ब्रेन, लिवर, किडनी, गला और पेट का कैंसर हो सकता है। हालांकि नाइट्रोसेमाइन बीयर या मीट में मिलाया नहीं जाता है बल्कि यह नाइट्रेट और सेकेंडरी एमिन्स के रिएक्शन से बनता है।

हेल्थ एक्सपर्ट ने पूरे यूरोप में आसानी से मिलने वाले करीब 10 फूड और ड्रिंक्स में 10 अलग-अलग तरह के नाइट्रोसेमाइन को चिन्हित किया है। इसके बाद यूरोपीय यूनियन ने एक सेफ्टी वार्निग जारी किया है जिसमें इसके असर को कम करने के उपाय बताए गए हैं।

कहां पाया जाता है नाइट्रोसेमाइन
वैज्ञानिकों को क्योर्ड मीट (यानी जिस मीट को ज्यादा दिनों तक रखने के लिए उसमें कई चीजें मिलाई जाती है या मीट से कई अन्य चीजें बनाई जाती है), प्रोसेस्ड फिश, कोकोआ, बीयर, मिल्क, सेरेल्स और कुछ सब्जियों में नाइट्रोसेमाइन मिला है। प्रोसेस्ड मीट में नाइट्राइट्स इसलिए मिलाया जाता है ताकि यह ज्यादा दिनों तक चल सके। वहीं हैम को ज्यादा स्‍वादिष्‍ट और पिंक कलर देने के लिए नाइट्राइट का इस्‍तेमाल किया जाता है। ऐसा करने से हैम देखने में ताजा लगता है। यूरोपियन फूड सेफ्टी ऑथोरिटी के चेयरमैन डॉ. डायटर शरेंक ने कहा कि हमने यूरोप में सभी आयु वर्ग के लोगों पर नाइट्रेट के असर का विश्लेषण किया, जिसमें पाया है कि नाइट्रेट्स सभी के हेल्‍थ पर प्रतिकुल प्रभाव डाल रहा है।

नाइट्रोसेमाइन के टॉक्सिन को खत्म करना जरूरी
हेल्थ एक्सपर्ट ने लोगों को सलाह दी है कि शरीर से नाइट्रोसेमाइन टॉक्सिन के असर को कम करने के लिए बैलेंस और हेल्दी फूड का सेवन करें। एक्सपर्ट ने यह भी कहा 10 हानिकारक नाइट्रोसेमाइन अगर किसी फूड में बनता है तो इसकी सूचना उस फूड के पैकेट पर होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रोसेस्ड मीट पर भारी टैक्स लगाया जाए ताकि लोग इसका कम से कम सेवन करें। आपको बता दें कि भारत में वर्तमान में प्रोसेस्ड मीट का बहुत कम चलन है। लेकिन बीयर में नाइट्रोसेमाइन का होना हमारे लिए भी चिंता का विषय है। रिसर्च के देखते हुए बेहतर यही है कि बीयर का कम से कम सेवन किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *