कोरोना को लेकर कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिखी चिट्ठी…

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों को चिट्ठी लिखी है। इसमें केंद्र ने कोरोना को लेकर सजग रहने की हिदायत दी है। मंत्रालय ने कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र और पंजाब सहित 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कुछ जिलों में साप्ताहिक जांच दरों में गिरावट पर चिंता जताई है। मंत्रालय ने कुछ जिलों में बढ़ती संक्रमण दर पर भी चिंता व्यक्त की है। नगालैंड, सिक्किम, महाराष्ट्र, केरल, गोवा, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और लद्दाख को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने हाल ही में यात्रा में वृद्धि को देखते हुए टेस्टिंग रेट को बढ़ाने की अपील की है। भूषण ने कहा कि त्योहारों, शादियों और कई छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए टेस्टिंग बढ़ाने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *