कोरोना वायरस के एक नए स्वरूप को लेकर हो रही है चर्चा…

नई दिल्‍ली। इन दिनों पूरे देश में कोरोना वायरस के एक नए स्वरूप एवाई.4.2 को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। चर्चा इस बात की हो रही है कि यह वायरस का बदला हुआ नया स्वरूप डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक है। लेकिन हकीकत में ऐसा बिल्कुल नहीं है। विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप से डरने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि एवाई वैरिएंट उतना खतरनाक नहीं है, जितना डेल्टा खतरनाक था। विशेषज्ञों की टीम ने यह निष्कर्ष काफी समय तक वायरस के जिनोमिक्स को समझने के बाद निकाला है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहार के सीजन में वैसे भी लोगों को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। लेकिन वायरस के बदले वैरिएंट से डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *