शहीदों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम पर सरकारी स्कूलों-भवनों के नामकरण को मिली मंजूरी

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में सरकारी स्कूलों, सड़कों व भवनों का नामकरण शहीदों व समाज के प्रमुख व्यक्तियों के नाम पर किया जाएगा। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक परिषद (एसी) की बैठक में ऐसे शहीदों व प्रमुख व्यक्तियों को चिह्नित किया गया। इन लोगों को सम्मान देने तथा उनके योगदान को याद करने के लिए यह फैसला किया गया है। जम्मू संभाग में पंडित प्रेमनाथ डोगरा, डॉ. पदमा सचदेव, कैप्टन तुषार महाजन, डिप्टी एसपी अमन ठाकुर, कैप्टन संजय आर्या, नायक राजेश्वर सिंह, नायक नेक सिंह, लेफ्टिनेंट सुशील खजूरिया, नायब सूबेदार चुन्नी लाल, राइफलमैन सूरज प्रकाश, मेजर अरविंद बजाला, नायक योगराज सिंह, मानद कैप्टन दीनानाथ, नायब सूबेदार जोगिंदर नाथ, नायक गोविंद राम, डिप्टी एसपी मंजीत सिंह सहित 73 लोगों के नाम हैं। इसी प्रकार कश्मीर संभाग में कई कश्मीरी पंडितों के नाम चयनित किए गए हैं। इनमें लांस नायक नजीर अहमद वानी, इंस्पेक्टर मोहम्मद अल्ताफ डार, महाराज कृष्ण भट, राइफलमैन अब्दुल हमीर चारा, अरशद खान, हबीबुल्लाह भट उर्फ हमीदी कश्मीरी, मोतीलाल केमू, मोती लाल साकी, राज बेगम, प्राण कृष्ण कौल, गुलाम मोहम्मद शाहनवाज, डिप्टी एसपी एस जगतार सिंह, पैरा ट्रूपर शब्बीर अहमद मलिक समेत कई नाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *