नई दिल्ली। केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने ट्वीटर हैंडल पर बताया कि पूरे देश में अब तक 70 प्रतिशत व्यस्क आबादी को कोरोना टीके की पहली डोज लग गई है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 23 लाख 46 हजार 176 टीके की डोज लगाई गई हैं। इसके साथ ही अब तक लगी वैक्सीन की कुल संख्या 90.79 करोड़ हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि इस संख्या तक पहुंचने के लिए पूरे देश में अब तक 88,05,668 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया है। आकड़ों के अनुसार अबतक देश की 25 प्रतिशत आबादी को दोनों डोज लग चुकी है। वर्तमान समय में देश के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास 5.67 करोड़ से ज्यादा टीके की डोज उपलब्ध है। सरकारी डेटा के अनुसार देश में टीकाकरण की दर पिछले महीनों के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है। मई में प्रतिदिन लगने वाले टीकों की संख्या 19.69 लाख थी। यह जून में 39.89 लाख, जुलाई में 43.41 लाख, अगस्त में 59.19 लाख रही थी। वहीं सितंबर में प्रतिदिन औसतन 79.08 लाख टीके हर रोज लगे थे।