कोविड सेंटर के लिए बुनियादी ढांचा और मेडिकल स्टाफ मुहैया कराने के मुद्दे पर दिल्ली सरकार से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
नई दिल्ली। हाईकोर्ट ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में प्रस्तावित कोविड सेंटर के लिए बुनियादी ढांचा और मेडिकल स्टाफ मुहैया कराने के मुद्दे पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। कोविड से निपटने के लिए कैंपस पर चिकित्सा सुविधा की मांग करने वाले जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन व अन्य की ओर से याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश अधिवक्ता ने कहा कि विवि प्रशासन ने साबरमती डोरमेटरी में कोविड सेंटर के लिए जगह निश्चित की है, लेकिन इसके लिए जरूरी बुनियादी ढांचा, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ उपलब्ध नहीं कराया गया है। न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कोविड सेंटर के लिए स्टाफ और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के मुद्दे पर निर्देश लेने के लिए दिल्ली सरकार के अधिवक्ता को समय प्रदान किया है। अदालत ने सुनवाई के लिए 13 जनवरी 2022 की तारीख तय की है।