शिमला में पर्यटन ने पकड़ी रफ्तार…

हिमाचल प्रदेश। वीकेंड पर शिमला पहुंचे सैलानियों ने कुफरी, नारकंडा, मशोबरा और नालदेहरा का रुख किया। दोपहर बाद शिमला के रिज मैदान और मालरोड पर भी सैलानियों की खूब रौनक रही। हालांकि देर शाम बड़ी संख्या में सैलानी लौट गए। रविवार को शहर के होटलों में ऑक्यूपेंसी 30 से 40 फीसदी रह गई। त्योहारी सीजन के दौरान शिमला में सैलानियों की आमद में इजाफा होना शुरू हो गया है। रविवार सुबह शिमला कुफरी सड़क पर ढली के पास हसनवैली में टूरिस्टों का खूब हुजूम उमड़ा। एनएच के एक ओर टूरिस्ट वाहनों की कतार और दूसरी और सैलानियों की भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या पेश आई। कुफरी-फागू सड़क पर टारिंग और टूरिस्ट वाहनों के रश के कारण भी दोपहर के समय ट्रैफिक जाम रहा। सैलानियों की आमद बढ़ने से शहर के आसपास पर्यटन स्थलों के कारोबारी भी खासे उत्साहित हैं। कुफरी में हॉर्स राइडिंग का काम रफ्तार पकड़ रहा है। ऐडवेंचर स्पोर्ट्स संचालकों के पास भी ग्रुप पहुंचना शुरू हो गए हैं। नारकंडा में दिलकश वादियों का लुत्फ उठाने टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। मशोबरा और नालदेहरा में सैलानियों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी उत्साहित हैं। होटल नारकंडा हिल्स के संचालक विक्रांत श्याम ने बताया कि वीकेंड पर नारकंडा के होटलों और होम स्टे में ऑक्यूपेंसी 80 से 100 फीसदी चल रही है। स्पीति और किन्नौर जाने वाले टूरिस्ट नारकंडा में स्टे कर रहे हैं। अक्तूबर के अंतिम सप्ताह तक एडवांस बुकिंग चल रही है। कुफरी हॉर्स राइडिंग एसोसिएशन के संयोजक संदीप वर्मा ने बताया कि करीब डेढ़ साल बाद कुफरी में वीकेंड पर सैलानियों की आमद बढ़ने से घोड़ा संचालकों का कारोबार धीरे-धीरे दोबारा रफ्तार पकड़ रहा है। कुफरी में करीब एक हजार घोड़े पंजीकृत हैं। 500 से अधिक लोग हॉर्स राइडिंग के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *