एजुकेशन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए उन अभ्यर्थियों के पास आवेदन में सुधार करने का मौका है। जिन्होंने आवेदन पत्र भरते समय उसमें गलती कर दी थी। दरअसल सीटेट ने करेक्शन विंडो ओपन की है। जोकि 3 दिसम्बर तक ओपन रहेगी। गौरतलब है 31 अक्टूबर 2022 से लेकर 24 नवम्बर 2022 तक सीबीएसई ने सीटेट के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे। जिनके लिए मध्य दिसम्बर से सीटेट परीक्षा का आयोजन शुरू किया जा सकता है। इस वर्ष 30-35 लाख उम्मीदवार सीटेट परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं। क्योंकि केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों एवं सैनिक स्कूलों आदि में सरकारी शिक्षक का सपना संजोने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए इस पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई करना जरूरी होता है। अगर आप भी इसमें हिस्सा लेने जा रहे हैं तो यह जरूरी है कि आप हर विषय के एक्सपर्ट शिक्षक से इसकी तैयारी करें।
नहीं होगी निगेटिव मार्किंग :-
CTET में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी बेफिक्र होकर प्रश्नों का जवाब दे सकते हैं। दरअसल नोटिफिकेशन के मुताबिक इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था नहीं लागू होगी। गौरतलब है कि CTET के प्रत्येक पेपर में अभ्यर्थियों से 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
कब से शुरू हो सकती है परीक्षा :-
CTET 2022 का आयोजन दिसंबर से जनवरी के बीच किया जाना है। यह उम्मीद जताई जा रही है की सीबीएसई इसके लिए परीक्षा की शुरुआत दिसंबर के मध्य तक कर सकती है। गौरतलब है कि आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा की तारीख उनके एडमिट कार्ड के माध्यम से बताई जाएगी। वहीं अभ्यर्थियों को उनका एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले उपलब्ध कराया जा सकता है।