शाओमी का नया फ्लैगशिप फोन जल्द होगा लॉन्च…

टेक्नोलॉजी। स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने अपने नए फ्लैगशिप फोन सीरीज Redmi K60 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। यह फोन दिसंबर में लॉन्च हो सकता है। लेकिन कंपनी ने अब तक कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। लीक्स के अनुसार इस फोन सीरीज में Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E को लॉन्च किया जाएगा। Redmi K60 के साथ क्वालकॉम का सबसे फास्ट प्रोसेसर का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं Redmi K60E के साथ Dimensity 8200 या Dimensity 9200 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा।

Redmi K60 फ्लैगशिप फोन सीरीज के बारे में Kacper Skrzypek नाम के टिप्सटर ने जानकारी दी है। लीक के अनुसार, स्टैंडर्ड मॉडल Redmi K60 का कोडनेम Socrates है, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करेगा। वहीं Redmi K60 Pro के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलेगा।

संभावित स्पेसिफिकेशन:-  

इस सीरीज को हाल ही में 3C और IMEI डाटाबेस पर भी देखा गया है, जहां इसके कुछ फीचर्स लीक हुए हैं। Redmi K60 के संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन के साथ 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जो 2K रिजॉल्यूशन के साथ आएगी। फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। Redmi K60 सीरीज के साथ 5,500mAh की बैटरी और 67 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। वहीं फोन के साथ 30 वाट वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

संभावित कैमरा और बैटरी:-

Redmi K60 सीरीज के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *