साइकिल रैलियां बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने में साबित हो सकती है कारगर: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ऐतिहासिक रिज मैदान से दोपहर बाद नौंवी एमटीबी हिमालयन साइकिल रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने रेस में भाग लेने वाले राइडर को शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने कहा कि राजधानी शिमला में आयोजित किए जा रहे इस साहसिक खेल के आयोजन से युवाओं में नई चेतना जगी है, खेल के लिए अच्छा वातावरण तैयार हो रहा है। उन्होंने रेस के आयोजक हस्तपा के पदाधिकारियों को आयोजन पर बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रदेश के युवा इस खेल की भविष्य में होने वाली स्पर्धाओं के लिए तैयार होंगे। इस मौके पर नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल, नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली, हिमाचल प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा सहित हिरो साइकिल की ओर से आए प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने कहा कि इस तरह की साइकिल रैलियां बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने में कारगर साबित हो सकती है। उन्होंने कहा इससे लोगों, खासकर युवाओं में साइकिल चलाने के प्रति आकर्षण भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल एक पहाड़ी क्षेत्र है और स्वच्छ वातावरण यहां का मुख्य आकर्षण है। इस मौके पर सचिव प्रियतु मंडल, निदेशक हीरो साइकिल अभिषेक मुंजाल भी मौजूद रहे। एमटीबी साइकिल रेस को राज्यपाल के हरी झंडी दिखाने से पूर्व इस स्पर्धा में भाग ले रहे अंडर-19 के गोल्ड मेडलिस्ट अक्षित गौड़, कौस्तुब, दिविजा और अन्य राइडर ने रिज पर हैरतअंगेज साइकिलिंग करतब दिखाए। इन्हें देखने के लिए पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुटी। शनिवार को इस साइकिल रेस में पूरे देश के 22 शहरों से 100 प्रतिभागी छह वर्गों में हो रही रेस में भाग लेंगे। इसमें सबसे कम आयु के राइडर कौस्तुब और 13 वर्षीय दिविजा सूद भी हिस्सा ले रहे हैं। राइडर रेस में जिला शिमला और सोलन के जोखिम भरे 110 किलोमीटर के ट्रेक पार कर रेस पूरी करेंगे। आयोजक संस्था के अध्यक्ष मोहित सूद ने यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *