गुवाहाटी। असम में चक्रवात सितरंग के कारण मंगलवार को गंभीर स्थिति बनी रही। यहां चक्रवाती तूफान के कारण आई बाढ़ से 83 गांव के करीब 1100 लोग प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश के कारण कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। असम राज्य आपदा प्रबंधन के आंकड़ों के अनुसार, तूफान से 1146 लोग प्रभावित हुए हैं और 325.501 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचा है।
अधिकारियों ने बताया, सितरंग ने असम में सोमवार को प्रभावित करना शुरू किया। राज्य के नगांव जिले के कई क्षेत्रों में तूफान के कारण कई पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गए। रिपोर्टों के मुताबिक, कलियाबोर, बामुनि, सकमुठिया चाय बागान और बोरलीगांव में कई घरों को नुकसान पहुंचा। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से चक्रवात सितरंग को लेकर सोमवार को ही चेतावनी जारी की गई थी। इसके तहत चक्रवात सितरंग के कारण असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया था।