जल्‍दी खत्‍म हो जाता है डाटा, तो आपके लिए है ये Data Add on Plans

टेक्नोलॉजी। आज के इस दौर में इंटरनेट हमारी जरूरत बन गया है और खास कर के इस कोरोना महामारी के बाद लोग बड़े पैमाने पर जॉब, एजुकेशन या दूसरे अन्य कार्यों के लिए इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में कई यूजर्स की यह समस्‍या है कि वो अक्सर अपना डेली डाटा लिमिट ओवर होने के बाद परेशान हो जाते हैं। अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको Jio के कुछ खास Data Add on Plans  के बारे में बताने वाले हैं, जिनको लेने के बाद आप अपने इंटरनेट की अतिरिक्त जरूरत को पूरा कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में… 

15 रुपये का Data Add on Plans

  • डेली डाटा लिमिट ओवर होने के बाद अगर आपको सीमित मात्रा में इंटरनेट की जरूरत है, तो ऐसे में आप जियो के इस 15 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को करा सकते हैं। इसमें आपको इंटरनेट उपयोग के लिए कुल 1GB डाटा मिलता है। इसकी वैधता आपके एक्टिव वैलिडिटी बेस प्लान तक रहेगी।

25 रुपये का Data Add on Plans

  • इस प्लान में आपको आपको इंटरनेट उपयोग के लिए कुल 2GB डाटा मिलता है। इसकी वैधता आपके एक्टिव वैलिडिटी बेस प्लान तक रहेगी।

61 रुपये Data Add on Plans

  • जियो के इस प्लान में आपको कुल 6GB डाटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी आपके एक्टिव बेस प्लान तक रहेगी।

121 रुपये का Data Add on Plans

  • वहीं डेली डाटा लिमिट ओवर होने के बाद अगर आपको ज्यादा इंटरनेट की जरूरत है, तो ऐसे में आप 121 रुपये वाले इस Data Add on Plans को रिचार्ज करा सकते हैं। इसमें आपको इंटरनेट उपयोग के लिए 12 GB डाटा मिलेगा और इस प्लान की वैधता भी आपके एक्टिव वैलिडिटी बेस प्लान तक रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *