दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकता है मसूरी में टनल निर्माण कार्य का शिलान्यास
उत्तराखंड। पहाड़ों की रानी मसूरी में 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली करीब 4.5 किलोमीटर लंबी टनल के निर्माण कार्य का शिलान्यास दिसंबर के प्रथम सप्ताह में हो सकता है। इस संबंध में प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उनसे अनुरोध किया। इस पर गडकरी ने उन्हें आश्वस्त किया है। उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में 837 करोड़ रुपये की लागत से करीब 4.5 किलोमीटर लंबी टनल बनने से मसूरी नगर के साथ राज्य में पर्यटन विकास की संभावनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मसूरी नगर को दिया गया यह अमूल्य उपहार न सिर्फ मसूरी बल्कि उत्तरकाशी जिले के निवासियों के लिए भी नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टनल के दिसंबर माह में शिलान्यास किए जाने के लिए काबीना मंत्री को आश्वस्त किया है। उन्होंने इसके लिए तैयारियां करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। टनल और कनेक्टिंग रोड की कुल लंबाई 9.6 किलोमीटर रहेगी।