दीपावली पर 3000 फायर फाइटर 30 से अधिक जगहों पर होंगे तैनात

नई दिल्ली। दीपावली पर करीब 3000 फायर फाइटर दो दिनों के लिए ड्यूटी पर तैनात होंगे। दिल्ली दमकल सेवा के सिपाहियों को राजधानी में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 30 से अधिक विशेष जगहों पर तैनात किया जाएगा। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया है कि इस साल दीपावली पर शहर भर में 30 से अधिक स्थानों पर दो दिनों के लिए 3 नवंबर और 4 नवंबर को शाम 5 बजे से मध्यरात्रि तक अग्निशमन इकाइयों को तैनात किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष दिवाली पर अधिकतम कॉल का जवाब देगा और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दमकलकर्मी मुस्तैद रहेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में 1 जनवरी 2022 तक पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। पिछले साल भी सभी प्रकार के पटाखों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था, दिल्ली मकल विभाग के मुताबिक इसके बावजूद दीपावली को मध्यरात्रि तक 205 जगहों पर आग लगने की कॉल आई थी। राष्ट्रीय राजधानी में 22 स्थानों पर दमकल की गाड़ियां रखी जाएंगी, इनमें बारा टूटी चौक, तिलक नगर, लाजपत नगर (सेंट्रल मार्केट), लाल कुआं चौक, लाहौरी गेट, नांगलोई, साउथ एक्सटेंशन, सोनिया विहार, महरौली, घिटोरनी मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। साथ ही अम्बेडकर नगर, कापसहेड़ा, चांदनी चौक, सब्जी मंडी घंटा घर, पहाड़गंज शीला सिनेमा, शादीपुर डिपो सहित छह अन्य स्थानों पर सड़कों और संकरी गलियों में अग्निशमन उपकरणों से लैस मोटरसाइकिल भी तैनात की जाएगी। कनॉट सर्कस, हरि नगर, गीता कॉलोनी, जे रोड, पश्चिम विहार और एम रोड सहित अन्य छह स्थानों की गलियों में भी अग्निशमन वाहनों का एक और सेट तैनात किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *