हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के खेतों और बगीचों में जल्द ही ड्रोन खाद और दवाओं का स्प्रे करते नजर आएंगे। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने ड्रोन की खरीद और किराये पर सुविधा देने के लिए नौ कंपनियों का चयन किया है।
ड्रोन को कृषि, बागवानी, मेलों, दवाइयां पहुंचाने, सुरक्षा दृष्टि के साथ अन्य आयोजनों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। सुविधा लेने के लिए आईटी विभाग से संपर्क करना होगा। विभाग की ओर से चयनित कंपनियों की सेवा लेने के लिए दाम तय किए गए हैं। दाम चुकाने के बाद इसकी सुविधा ले सकेंगे। विभाग के माध्यम से ड्रोन की खरीद भी की जा सकेगी।
भारत सरकार ने इस बार आम बजट में फसलों पर दवा स्प्रे करने के लिए भी ड्रोन के इस्तेमाल की बात कही है। इसी कड़ी में हिमाचल सरकार ने भी ड्रोन से स्प्रे करने का फैसला लिया है। उधर भारत सरकार ने विदेशों से ड्रोन आयात करने पर रोक लगा दी है।
आईटी विभाग की चयन प्रक्रिया में भी कई कंपनियों ने भाग लिया। पूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद विभाग ने नौ कंपनियों का चयन किया है। देश के कुछ राज्यों में ड्रोन की मदद से किसान-बागवान स्प्रे कर रहे हैं।