डीयू में 30 अक्टूबर से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा आधारित स्नातक कोर्सेज, ईसीए व स्पोर्ट्स कोटे के दाखिले शुरू होने का इंतजार छात्र कर रहे हैं। डीयू प्रशासन ने दाखिला तिथि की घोषणा कर इस इंतजार को समाप्त कर दिया है। 12 प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्सेज व एनसीवेब के दाखिले 30 अक्‍टूबर से शुरू होंगे। जबकि एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) व स्पोर्ट्स कोटे की दाखिला प्रक्रिया आठ नवंबर से शुरू होगी। डीयू के 12 स्नातक कोर्सेज के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 26 सितंबर से एक अक्टूबर तक प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) आयोजित की गई थी। अब जल्द ही इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। जिसके बाद 30 अक्टूबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसी तरह से एनसीवेब में दाखिले के लिए 16 अक्टूबर को पहली कटऑफ जारी होनी और दाखिले 18 अक्टूबर से शुरू होने थे। लेकिन अब कटऑफ 25 के बाद आएगी और दाखिले 30 अक्टूबर से शुरू होंगे। एनसीवेब में केवल दिल्ली की लड़कियों को ही दाखिला मिलता है। इसी तरह से बड़ी संख्या में छात्रों ने ईसीए व स्पोर्ट्स कोटे के लिए भी आवेदन किया है। इसके लिए अलग से दाखिला प्रक्रिया होती है, जिसकी शुरुआत आठ नवंबर से होगी। अभी ईसीए के दाखिले के लिए प्रमाणपत्रों की जांच चल रही है। यह सभी दाखिले शुरू होने के बाद कुछ कोर्सेज में सीटें खाली होंगी और छात्रों के दाखिले के चांस बन जाएंगे। डीयू प्रशासन ने विस्तृत दाखिला शेड्यूल और गाइडलांइस को जानने के लिए नियमित तौर पर डीयू की वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *