राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी उपल्‍बध है 10 करोड़ से अधिक कोविड-19 वैक्‍सीन की डोज

नई दिल्‍ली। भारत का कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान अब एक नया इतिहास बनाने से एक कदम की दूरी पर ही है। भारत जल्‍द ही इस दिशो में एक अरब के आंकड़े को छू लेगा। वहीं सरकार की तरफ से कहा गया है कि अब तक राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 101.7 करोड़ से अधिक वैक्‍सीन की खुराक दी गई हैं। इनमें से 10.42 करोड़ खुराक अब भी बची हुई हैं। इनका अब तक इस्‍तेमाल नहीं किया गया है। ये आंकड़ा इस बात का सीधा संकेत है कि देश के विभिन्‍न राज्‍यों में वैक्‍सीन की पर्याप्‍त खुराक मौजूद है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 17 अक्‍टूबर की सुबह सात बजे तक देश में 97.65 (97,65,89,540)करोड़ खुराक से अधिक दी जा चुकी थीं। इसमें 69,47,33,920 पहली और 28,18,55,620 दूसरी खुराक शामिल हैं। जनवरी में भारत में महामारी के खिलाफ टीकाकरण की शुरआत हुई थी। तब से लेकर अब तक भारत ने बहुत तेज गति के साथ इस अभियान को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ाया है। बता दें कि ये विश्‍व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। विभिन्‍न चरणों में भारत ने लगातार इसमें मील के पत्‍थर स्‍थापित किए हैं। बता दें कि भारत में चल रहे टीकाकरण अभियान में फिलहाल 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्‍सीनेट किया जा रहा है। इनकी संख्‍या करीब 94 लाख है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक करीब 70 प्रतिशत लोगों को फर्स्‍ट डोज और करीब 30 प्रतिशत लोगों को अब तक पूरी तरह से वैक्‍सीनेट किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *