दुबई पुलिस के बेड़े में शामिल हुई पावरफुल Audi R8 Coupe

नई दिल्ली। दुबई पुलिस अपनी जबरदस्त और बेहद महंगी परफॉर्मेंस कारों के लिए भी जानी जाती है। अपने बेड़े में यह लगातार एक से बढ़कर एक कारों को शामिल करना जारी रखती है। अपराध पर काबू रखने के लिए दुबई पुलिस के बेड़े में शामिल होने वाली नई कार में Audi R8 Coupe (ऑडी आर8 कूपे) की दो यूनिट्स हैं। दुबई पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने हाल ही में जर्मन लक्जरी ब्रांड के इन परफॉर्मेंस वाहनों का प्रदर्शन किया था। Audi R8 कूपे कार में V10, 5.2-लीटर इंजन मिलता है। यह इंजन 540 hp का पावर जेनरेट करता है। Audi R8 कूपे कार की टॉप स्पीड 320 किमी प्रति घंटा है और यह सिर्फ 3.7 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस पावरफुल पुलिसिया कार से बचने के लिए दौड़ने या ड्राइविंग कर भागने वाले किसी भी व्यक्ति का बच पाना बेहद मुश्किल है। दुबई पुलिस ने एक बयान में कहा कि फ्री-ब्रीदिंग वी10 इंजन आकर्षक है। अतुलनीय आवाज, बिजली की तेज प्रतिक्रिया वाली इस कार को मोड़ते समय बहुत ज्यादा मजा आता है। जानकारी के मुताबिक दुबई पुलिस के पास अब 33 सुपरकार हैं। इसके बेड़े में शामिल लेटेस्ट ऑडी R8 कूपे, कार हालांकि बहुत तेज है, लेकिन यह सबसे तेज नहीं है। दुबई पुलिस के बेड़े में शामिल बेहतरीन कारों की बात करें तो इसमें Bugatti Veyron (बुगाटी वेरॉन), Aston Martin Vantage (एस्टन मार्टिन वैंटेज) और Porsche (पोर्श) की कई कारें, Ferrari (फेरारी), Bentley (बेंटले) और McLaren (मैकलारेन) मॉडलों की एक लंबी सूची है। यानी अपराधियों को धर दबोचने के लिए दुबई पुलिस की कारों में भी काफी कंपीटिशन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *