बिजली बोर्ड में नए पदों को भरने की शुरू हुई प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश। राज्य बिजली बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के 1840 पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में उपचुनावों के चलते लगी आचार संहिता के कारण मामला लटक गया था। राज्य सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि टीमेट, लाइनमैन सहित कनिष्ठ व सहायक अभियंताओं के पद भरे जाने हैं। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों का ईपीएफ नहीं काटने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी कंपनियों को पत्र जारी कर नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति निर्धारण का फैसला लिया है। कैबिनेट की ओर से बनाई गई कमेटी के वे भी सदस्य हैं। जल्द ही सभी विभागों, निगम और बोर्डों से ब्योरा एकत्र होने के बाद कमेटी बैठक करेगी।