Elon Musk की चेतावनी- 40 घंटे ऑफिस आओ, वरना बाहर हो जाओ

ऑटोमोबाइल। Tesla इंक हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है। अभी हाल ही में टेस्ला की खबरें आ रही हैं कि, Tesla ने अपने कर्मचारियों को एक ई-मेल के द्वारा चेतावनी दी है कि “यदि आप ऑफिस में नहीं दिखते हैं, तो हम मान लेंगे कि आपने इस्तीफा दे दिया है। जो कोई भी ऑफिस से दूर रहकर काम करना चाहता है, उसे हर हफ्ते कम से कम 40 घंटे ऑफिस में रहना होगा या टेस्ला से बाहर हो जाना होगा।”

वहीं, ऐलन मस्क ने अपने दूसरे ईमेल में लिखा कि, “वरिष्ठ कर्मचारियों को ऑफिस में उपस्थित होना जरूरी है, यही कारण है कि मैं ऑफिस में इतना रहता था ताकि बाकी लोग मुझे अपने साथ काम करते हुए देख सकें। अगर मैंने ऐसा नहीं किया होता, तो टेस्ला बहुत पहले दिवालिया हो चुकी होती।” साथ ही मस्क ने ट्वीट किया है कि ‘अगर किसी कर्मचारी को कंपनी की यह पॉलिसी पसंद नहीं आ रही है तो वह टेस्ला छोड़ सकता है।‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *