एंटरटेनमेंट। सिनेमाघरों में इस शुक्रवार तीन फिल्में एकसाथ रिलीज हुई थीं। ऐसे में फैंस पूरी तरह कन्फ्यूज थे कि क्या देखें और क्या नहीं। वहीं अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज और कमल हासन की फिल्म विक्रम में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।
वहीं आदिवी शेष की मेजर भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है। जब बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर है, तो ऐसे में तीनों के कलेक्शन पर भी असर देखने को मिल रहा है। अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज विक्रम के आगे धराशायी होती दिख रही है। तो चलिए जानते है इस रविवार को कौनसी फिल्म ने कितनी कमाई की है।
विक्रम:- देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी कमल हासन की फिल्म विक्रम को खूब प्यार मिल रहा है। ये फिल्म दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ अच्छी कमाई भी कर रही है। विक्रम ने दो दिन के अंदर देश में 60.75 करोड़ की कमाई की है।
अगर तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें, तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने देशभर में सभी भाषाओं में 31 करोड़ की कमाई की है। देश भर में इस फिल्म ने अब तक 91.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
मेजर:- कमाई के मामले में आदिवी शेष की फिल्म मेजर दूसरे नंबर पर चल रही है। इस फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14.30 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं तीसरे दिन की बात करें, तो इस फिल्म ने देशभर में करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में देश भर में इस फिल्म का कुल कलेक्शन 21.30 करोड़ रुपये हो चुका है।