भिवानी। पूरानी पेंशन बहाली को लेकर हरियाणा में सैंकड़ों कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने हरियाणा सरकार को चेतावनी दी। कर्मचारियों ने सरकार को 25 अप्रेल तक का अल्टिमेटम दिया है। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कहा कि माँग पूरी नहीं होने पर भाजपा को देंगे वोट की चोट और भाजपा का भी हिमाचल जैसा हाल होगा।
कर्मचारियों ने कहा कि जब एक दिन का एमएलए व एमपी पेंशन लेता है, तो पूरा जीवन नौकरी करने वाले कर्मचारी को क्यों नहीं मिलती। कहा, सरकार तो कृषि क़ानूनों को लेकर किसानों की माँगे मानने को भी तैयार नहीं थी। कर्मचरियों ने माँग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।