Lemon juice is helpful in getting rid of dandruff

हेयर केयर। सर्दियों में रुसी की समस्‍या आम है। रूसी के कारण स्‍कैल्‍प की त्‍वचा पपड़ीदार हो जाती है। हालांकि डैंड्रफ होना कोई गंभीर स्थिति नहीं है लेकिन ये खुजली और जलन को बढ़ावा दे सकती है जिसका इलाज करना मुश्किल हो जाता है। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के उपायों का सहारा ले सकते हैं लेकिन नींबू इस समस्‍या को जड़ से खत्‍म करने में मदद कर सकता है।

विटामिन-सी युक्‍त नींबू स्‍कैल्‍प को क्‍लीन करने और ड्राइनेस को हटाने का काम करता है। नींबू के रस का अधिक प्रयोग करने से बाल ड्राई हो सकते हैं लेकिन सावधानीपूर्वक इसका इस्‍तेमाल करने से कई समस्‍याओं से छुटकारा मिल सकता है।

नींबू कैसे करता है काम:-

कई खट्टे फलों की तरह, नींबू एंटी-ऑक्‍सीडेंट, विटामिन और साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है। विटामिन के इस कॉम्‍बीनेशन से इम्‍यून सिस्‍टम और हेयर हेल्‍थ को मेंटेन करने में आसानी होती है। नींबू डैंड्रफ को दूर करने के लिए स्‍कैल्‍प के पीएच लेवल को बैलेंस करता है, जिससे बाल मजबूत होते हैं। साथ ही स्‍कैल्‍प में मौजूद एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को रिमूव करता है। नींबू के नियमित प्रयोग से डैमेज हेयर सेल्‍स को रिपेयर करने में भी मदद मिल सकती है।

डैंड्रफ के लिए कैसे करें नींबू का प्रयोग:-

नींबू का प्रयोग बालों और स्‍कैल्‍प की डीप क्‍लीनिंग के लिए किया जा सकता है लेकिन नींबू के रस का प्रयोग करने से पहले एक्‍सपर्ट से सलाह लेना जरूरी है।

डायरेक्‍ट करें अप्‍लाई:-
नींबू के रस का प्रयोग डायरेक्‍ट स्‍कैल्‍प पर किया जा सकता है। शैंपू या कंडीशनर के स्‍थान पर इसका उपयोग कर सकते हैं साथ ही प्री-शैंपू के तौर पर भी इसे लगाया जा सकता है। नींबू को बालों और स्‍किन में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ने से बेहतर रिजल्‍ट मिल सकता है। इसे हफ्ते में दो बार स्‍कैल्‍प में लगा सकते हैं।

अन्‍य चीजों के साथ मिलाएं:-
नींबू के रस को कुछ घरेलू चीजों जैसे नारियल तेल और चीनी के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है। इन तीनों चीजों को एक साथ मिलाकर लगाने से स्‍कैल्‍प को एक्‍सफोलिएट कर सकते है। ये एक बेहतरीन एक्‍सफोलिएट स्‍क्रब के रूप में कार्य कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *