टॉय ट्रेन से लें हिमाचल की यात्रा का आनंद…

यात्रा। हिमाचल प्रदेश पहाड़ों में बसा है, जहां चारों ओर सुंदर नजारे ही देखने को मिलते हैं। ऐसे में इस पहाडी राज्य को देखने के लिए हर साल भारी मात्रा में पर्यटक आते हैं। वैसे तो हिमाचल प्रदेश में पहुंचने के लिए लोग अपनी गाड़ियों के साथ ही ट्रेन, फ्लाइट वगैरह से पहुंचते हैं। लेकिन अगर आप इस राज्य के हर नजारे को आराम से अपनी आंखों में कैद करना चाहते हैं। तो टॉय ट्रेन की यात्रा करें। टॉय ट्रेन से हिमाचल की यात्रा का आनंद ही अलग है।

शिमला-कुल्लू मनाली टॉय ट्रेन:-

हर साल लाखों सैलानी शिमला, कुल्लू मनाली की सैर करने आते हैं। बरसात से लेकर ठंड के मौसम में यहां के नजारों को देखने का अलग ही मजा होता है। लेकिन अगर आप इन जगहों की सैर टॉय ट्रेन से करते हैं। तो ये ऑप्शन काफी अच्छा साबित होगा। शिमला और कुल्लू मनाली को घूमने के लिए कई सारे टॉय ट्रेन के पैकेज मिल जाएंगे। शिमला-कुल्लू मनाली टॉय ट्रेन पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसमे 6 दिन और 5 रातों की ट्रिप में रास्ते के नजारों पर देखने के लिए बहुत कुछ है।

कालका शिमला टॉय ट्रेन:-

कालका-शिमला टॉय ट्रेन हिमाचल प्रदेश की काफी मशहूर ट्रेन यात्रा है। जिसे 2007 में वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया जा चुका है। सीनरी जैसे शानदार नजारें, कई सारे टनल और ऊंचे ब्रिज पर से होकर गुजरने वाली इस ट्रेन पर बैठकर आप हिमाचल की खूबसूरती को आराम से निहार सकते हैं। इस पूरी जर्नी में आपको जरा भी बोरियत का एहसास नहीं होगा।

पठानकोट से जोगिंदर नगर तक के ट्रेन पर सफर जरूर करें। पंजाब से हिमाचल प्रदेश जाने का ये रास्ता काफी खूबसूरत है। पंजाब के पठानकोट से शुरू होकर ये ट्रेन कांगड़ा घाटी से होकर गुजरती है और हिमाचल के जोगिंदर नगर पहुंचती है। इसके रास्ते में आपको खूबसूरत वैली, बर्फ से ढके पहाड़ आसानी से दिख जाते हैं। जिसकी खूबसूरती मंत्रमुग्ध कर देती है। 9 घंटे लंबी ये यात्रा 191 किमी की है। वहीं ये रेलवे मार्ग भारत का सबसे लंबा पर्वतीय रेलवे मार्ग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *