ईपीएफ खाताधारक अब पीएफ खाते से भी भर सकेंगे एलआईसी प्रीमियम…

नई दिल्ली। अगर आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगमकी जीवन बीमा पॉलिसी है और आप वित्तीय मुश्किलों की वजह से उसके प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप अपने इंप्लाई प्रोविडेंट फंड खाते से भी एलआईसी के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपको ईपीएफ एडवांस की सुविधा का लाभ लेना होगा। दरअसल इंप्लाई प्रोविडेंट फंड स्कीम-1952 के तहत ईपीएफ खाताधारक अपने जीवन बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान ईपीएफ एडवांस के जरिये कर सकते हैं। इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में फॉर्म-14 जमा करना होगा। इस फॉर्म को जमा करते समय ईपीएफ खाते में मौजूद धनराशि कम-से-कम आपके दो साल के एलआईसी प्रीमियम के बराबर होनी चाहिए। ईपीएफ खाताधारक एक बार ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए एलआईसी और ईपीएफओ दोनों को एलआईसी पॉलिसी एवं ईपीएफ खाते को जोड़ने की अनुमति देनी होती है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखना होगा कि ईपीएफओ की यह सुविधा सिर्फ एलआईसी प्रीमियम के भुगतान पर ही उपलब्ध है। किसी दूसरी बीमा कंपनी के प्रीमियम के भुगतान के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। आप ईपीएफ खाते के जरिये एलआईसी प्रीमियम का भुगतान करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पीएफ खाते में पर्याप्त रकम होनी चाहिए। प्रीमियम भुगतान से पहले आपके ईपीएफ खाते का पूरा सत्यापन किया जाता है। किसी भी प्रीमियम के भुगतान से पहले कमिश्नर जांच कर इस बात की पुष्टि करेंगे कि सब कुछ सही है। इसके बाद ही आप अपने ईपीएफ खाते से किसी भी किस्त का भुगतान कर सकेंगे। निवेश विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप नौकरीपेशा हैं और एलआईसी प्रीमियम का भुगतान करने के लिए यह सुविधा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले ईपीएफओ को इसकी सूचना देना होगी। आप एलआईसी की पॉलिसी खरीदते वक्त भी ईपीएफओ को सूचित कर सकते हैं या कुछ इंस्टॉलमेंट भरने के बाद फॉर्म-14 जमा कर सकते हैं, जो ईपीएफओ की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन को स्वीकृति मिलने के बाद ईपीएफ खाते से भुगतान तारीख से पहले ही एलआईसी का प्रीमियम अपने आप कट जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *