नई दिल्ली। लंबे अरसे बाद भारत यात्रा पर आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ प्रतिनिधि स्तरीय वार्ता की। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से साउथ ब्लॉक स्थित उनके दफ्तर में मुलाकात की।
लद्दाख गतिरोध के बाद दोनों देशों के रिश्तों में आए तनाव के बीच उनकी यह यात्रा अहम है। बता दें कि चीन के विदेश मंत्री यी गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे। उनकी यात्रा का मुख्य मकसद दोनों देशों के बीच कोरोना महामारी के दौर के बाद प्रत्यक्ष वार्ता शुरू करना है।
वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस वर्ष होने वाली ब्रिक्स देशों की बीजिंग बैठक का न्योता भी देने वाले हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी समकक्ष के साथ कई मुद्दों पर बात की है। वार्ता शुरू होने के पूर्व उन्होंने ट्वीट किया चीन के विदेश मंत्री वांग यी का हैदराबाद हाउस में स्वागत है।