किसानों को एक सप्ताह में मिलेगा मुआवजा: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी

पंजाब। गुलाबी सुंडी से बर्बाद फसल के पीड़ित किसानों को अगले एक सप्ताह में मुआवजा राशि मिल जाएगी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रामां मंडी में एक रैली में यह बात कही। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंडी में सब्जी मंडी का नींव पत्थर रखा। रैली में मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि गुलाबी सुंड़ी के हमले से जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है, उन पीडितों को 17 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अगले एक सप्ताह में मुआवजा राशि मिल जाएगी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल चुनाव के समय पंजाब के लोगों को गुमराह करने अपनी टीम समेत पहुंच जाते। उन्होंने कहा कि उक्त बाहरी लोग पंजाब में सरकार बनाने के सपने देख रहे। पंजाब के लोग बाहरी लोगों को हर बार बाहर का रास्ता ही दिखाते है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल बडे़ एलान कर पंजाब के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे। केजरीवाल पहले दिल्ली में अपने वादे पूरे करके आए। मुख्यमंत्री चन्नी ने अपने संबोधन के दौरान एलान किया कि रामां मंडी में रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसके अलावा मंडी में सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पचास बेड वाले अस्पताल का निर्माण जल्दी किया जाएगा। इसके लिए आने वाले दिनों में ग्रांट जारी कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *