त्योहारी सीजन में कई बैंकों ने होम लोन किया सस्ता…

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में कई बैंकों ने होम लोन सस्ता किया है। बैलेंस ट्रांसफर पर भी दरें घटा दी हैं। अगर आप भी होम पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं, तो बैलेंस ट्रांसफर सुविधा का विकल्प चुनकर ईएमआई का बोझ घटा सकते हैं। दरअसल आपका बैंक अगर होम लोन पर ज्यादा ब्याज वसूल रहा है तो आपके पास दूसरे बैंक के चयन का विकल्प होता है। इस स्थिति में आप अपना होम लोन ट्रांसफर करा सकते हैं। जानकारों का कहना है कि यह विकल्प चुनकर न सिर्फ ईएमआई का बोझ घटा सकते हैं बल्कि पुनर्भुगतान अवधि भी बढ़ा सकते हैं। इसके तहत टॉप-अप ले सकते हैं, जिसके इस्तेमाल पर आमतौर पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है। होम लोन ट्रांसफर में लोन रिस्ट्रक्चरिंग सुविधा मिलती है। इसका मतलब है कि आप अपनी पुनर्भुगतान क्षमता के आधार पर भुगतान अवधि और ईएमआई कम या ज्यादा करा सकते हैं। सुविधा के लिए जरूरी दस्तावेज:- अगर आप होम लोन बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इसके लिए केवाईसी दस्तेवाज जैसे पहचान प्रमाण और एड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा, खुद का कारोबार करने वालों को अपने बिजनेस के पिछले दो वर्षों का वित्तीय स्टेटमेंट और पांच वर्षों तक बिजनेस की निरंतरता का दस्तावेज देना होगा। वेतनभोगी आवेदकों के लिए मौजूदा सैलरी स्लिप और छह महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देना जरूरी है। ऐसे समझें बचत का गणित:-मान लीजिए आप पर 12.5 लाख रुपये का होम लोन बकाया है, जिसकी भुगतान अवधि 20 वर्ष है। मौजूदा बैंक आपसे 6.70 फीसदी की दर से ब्याज वसूल रहा है। इस हिसाब से हर महीने आपकी ईएमआई देनदारी 9,467 रुपये बनती है। ऐसे में कोई अन्य बैंक आपको 6.45 फीसदी की दर पर होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा देता है। अगर आप यह विकल्प चुनते हैं तो हर महीने आपकी ईएमआई देनदारी घटकर 9,283 रुपये रह जाएगी। इस तरह, आप पूरे होम लोन पर 44,286 रुपये की बचत कर सकते हैं। इन बैंकों का कर सकते हैं चयन:- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 800 से ज्यादा क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों के लिए होम लोन की दर 0.45 फीसदी घटाकर 6.70 फीसदी कर दिया है। प्रोसेसिंग शुल्क भी पूरी तरह माफ कर दिया है। एचएसबीसी इंडिया ने होम लोन बैलेंस ट्रांसफर पर ग्राहकों के लिए ब्याज दर घटाकर 6.45 फीसदी कर दिया है, जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे कम ब्याज दरों में एक है। ग्राहक 31 दिसंबर, 2021 तक सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी होम लोन की दर को 6.75 से घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया है। प्रोसेसिंग शुल्क भी माफ है। कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन की दरों को 0.15 फीसदी घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया है। बैलेंस ट्रांसफर कराने वाले ग्राहक भी इसी ब्याज दर पर सुविधा ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *