स्पोर्ट्स। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला आज रांची में खेला जाएगा। वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त देने वाली भारतीय टीम के हौसलें बुलंद हैं और वह टी20 सीरीज में भी उस प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज में हार का बदला टी20 सीरीज में लेना चाहेगी। न्यूजीलैंड एकमात्र टीम है जिसे भारतीय टीम वर्ल्डकप में हरा नहीं सकी है।
भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की अगुवाई में आज पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज नहीं होंगे तो दूसरी ओर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की रफ्तार भी नजर नहीं आएगी। टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज शुरू होने से पहले चोटिल हो गए हैं और वह टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऋतुराज की कलाई में चोट है और वह जांच और रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच चुके हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 22 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 12 बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है तो न्यूजीलैंड ने भी 9 बार जीत का स्वाद चखा है। भारतीय टीम ने अपने घर में न्यूजीलैंड को 5 बार शिकस्त दी है तो घर के बाहर भी 7 बार हरा चुकी है। ऐसे में आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम:-
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (चोटिल), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।