हेयर केयर। सर्दी के मौसम में ड्राइनेस का असर बालों की सेहत पर भी साफ देखने को मिलता है। ऐसे में ज्यादातर लोगों को बालों से जुड़ी कुछ आम समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि अगर आप चाहें तो सर्दियों में हेयर केयर के खास टिप्स फॉलो करके बालों को खूबसूरत और हेल्दी रख सकते हैं। कुछ नेचुरल चीजों को बालों का हेल्थ सीक्रेट भी बना सकते हैं।
सर्दियों में सॉफ्ट और शाइनी हेयर पाने के लिए लोग कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इसके बावजूद ज्यादातर लोगों के बाल हेयर फॉल, डैंड्रफ और ड्राइनेस का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में बालों का खास ख्याल रखने के कुछ नेचुरल नुस्खे आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों के बेस्ट हेयर केयर टिप्स-
हेयर मसाज करें:-
सर्दियों में हेयर मसाज करने से बालों का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। वहीं तेल से मालिश करके आप स्कैल्प को हाइड्रेट भी रख सकते हैं। ऐसे में सर्दियों के दौरान हफ्ते में 2-3 बार बालों में ऑयल मसाज करें। इससे आपको हेयर फॉल और ड्राई हेयर की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है।
शैंपू से धोएं बाल:-
सर्दियों में कैमिकल बेस्ड शैंपू का इस्तेमाल बालों की ड्राइनेस को ट्रिगर करने का काम करता है। ऐसे में बालों को धोने के लिए एसएलएस मुक्त शैंपू का उपयोग करना अच्छा रहता है। इससे बालों का नेचुरल ऑयल बरकरार रहता है और आपके बाल मुलायम नजर आते हैं।
बालों में लगाएं मास्क:-
सर्दियों में हेयर मास्क का इस्तेमाल करके आप बालों का रुखापन आसानी से दूर कर सकते हैं। वहीं, पोषक तत्वों से भरपूर हेयर मास्क सर्दियों में बालों का हेल्थ सीक्रेट साबित होता है। ऐसे में सर्दियों के दौरान आप मार्केट बेस्ड हेयर मास्क ट्राई कर सकते हैं।
एलोवेरा जेल:-
औषधीय तत्वों से भरपूर एलोवेरा जेल को एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और सैलिसिलिक एसिड का बेस्ट सोर्स माना जाता है। वहीं एलोवेरा जेल बालों के लिए नेचुरल मॉइश्चराइजिंग एजेंट होता है। ऐसे में नियमित रूप से बालों पर एलोवेरा जेल लगाकर आप सर्दियों में भी बालों को सॉफ्ट, शाइनी और डैंड्रफ फ्री बना सकते हैं।