नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया। दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में चरण जीत सिंह बीजेपी में शामिल हो गए।
अटवाल के बेटे भी हैं भाजपा प्रत्याशी
मालुम हो कि चरणजीत अटवाल के बेटे इंदर इकबाल सिंह अटवाल को बीजेपी द्वारा जालंधर लोकसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी प्रत्याशी चुने जाने के एक दिन बाद ही चरणजीत सिंह अटवाल ने शिरोमणि अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। 86 वर्षीय चरणजीत अटवाल 2004-09 तक लोकसभा के डिप्टी स्पीकर और दो बार पंजाब विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं।
चरणजीत सिंह को शिअद के संरक्षक और पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का बहुत करीबी माना जाता है। 2019 में चरणजीत सिंह ने कांग्रेस के संतोख सिंह चौधरी के खिलाफ जालंधर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन 366221 वोट हासिल करने के बावजूद चौधरी से 19491 वोट से हार गए थे।